उरई। आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत नगरीय क्षेत्र के युवक-युवतियांे को छह माह का कंप्यूटर कोर्स देकर उन्हें रोजगार मुहैया कराने के लिये संचालित कंप्यूटर सेंटर का आज अपर जिलाधिकारी आनंद कुमार ने औचक निरीक्षण कर सेंटर से संबंधित पत्रावलियों को देखा।
गौरतलब है कि नगर के मोहल्ला गोपालगंज में एनआईसीटी स्किल डवलपमेंट सेंटर के जरिये आजीविका मिशन योजना अंतर्गत शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले ऐसे युवक व युवतियां जिनकी उम्र 17 वर्ष हो चुकी है उन्हें छह माह का कंप्यूटर कोर्स में दक्षता दिलाकर उनके लिये रोजगार के अवसर मुहैया कराये जा रहे है। गोपालगंज में संचालित उक्त कंप्यूटर सेंटर का आज अपरान्ह अपर जिलाधिकारी आनंद कुमार ने पहुंचकर औचक निरीक्षण किया जहां सेंटर संचालक आलोक द्विवेदी ने अपर जिलाधिकारी को सेंटर के संबंध में विस्तृत जानकारी दी साथ ही प्रशिक्षित होने वाले युवक-युवतियों के संख्या के बारे में भी जानकारी दी। सेंटर संचालक द्वारा दी गयी जानकारी से एडीएम काफी हद तक संतुष्ट नजर आये।






Leave a comment