02orai01उरई। फसलों की सिचाई के लिए पानी न मिलने से जिले के किसानों में हाहाकार मच गया है। जिलाधिकारी रामगणेश द्वारा बुलाई गई सिचाई बंधु की आपात बैठक में किसान नेताओं ने हंगामा काटा। जिलाधिकारी ने नहरें अतिरिक्त चलवाने के लिए मध्यप्रदेश शासन से वार्ता करने का आश्वासन दिया। नलकूपों की खराब स्थिति पर भी किसान नेता जमकर बरसे। यहां तक कि सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक ने भी इसमें हा मे हा मिलाकर शासन और प्रशासन की चुस्ती की पोल खोल दी।
कलैक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी रामगणेश की अध्यक्षता में हुई सिचाई बंधु की बैठक में किसान नेताओं का आक्रोश जमकर उबला। बलराम सिंह लंबरदार ने कहा कि बुंदेलखंड के दूसरे जिलों में बुबाई ही कम हो पाई है। लेकिन जालौन जिले में लगभग पूरी बुबाई किसानों के लिए और भारी साबित हो रही है। अब जबकि फसलें बढ़त के लिए पानी मांग रही हैं तो नहरें बंद कर दी गई हैं। राजकीय नलकूप 50 फीसदी खराब हैं। अगर तत्काल पानी न मिला तो किसान का गेंहूं और मेहनत दोनों बर्बाद हो जायेंगे फिर भी अधिकारी गंभीर नही है।
जिलाधिकारी ने कहा कि वे मध्य प्रदेश के अधिकारियों से अपने हिस्से का पानी जिले के लिए और देने का अनुरोध करेगें। इसी बीच सदर विधायक दयाशंकर वर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड में खुद ही हाहाकार है वे पानी कैसे देंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी राजकीय नलकूप संचालित कराने के लिए उन्होंने अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की मांग की है। इससे लो वोल्टेज की समस्या दूर करने में भी मदद मिलेंगी।
माधौगढ़ के बसपा विधायक संतराम कुशवाहा ने अपने क्षेत्र में अतरेहटी और महाराजपुर की स्थिति की ओर ध्यान खींचा। उन्होंने बताया कि लो वोल्टेज के कारण यहां एक भी नलकूप नही चल पा रहा है। जिलाधिकारी ने जबाव के लिए बिजली विभाग के अभियंताओं को पुकारा तो पता चला कि पावर कार्पोरेशन के पं्रबध निदेशक के आये होने की वजह से उनके विभाग का कोई अधिकारी नही आ पाया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एसपी सिंह, जिला विकास अधिकारी आरएस गौतम, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलराम सिंह लंबरदार, बुंदेलखंड अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन, भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष साहब सिंह चैहान और कालपी विधायक के प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह सरसेला भी उपस्थित थे। सांसद भानुप्रताप वर्मा व्यस्तता के कारण बैठक समाप्त होने के बाद पहुंच पाये और उन्होंने डीएम से कहा कि आप अपने हिसाब से व्यवस्था कर दें किसानों का भला जरूर हो जायेगा।

Leave a comment

Recent posts