0 औपचारिक गिरफ्तारी आज होने का अनुमान
08orai09उरई। शुक्रवार को चादरों की रस्सी बनाकर जेल की ऊंची दीवार फांद जाने वाले चार कैदियों में से दो को रात में ही कुकरगांव में एक ढाबे पर शराब पीते हुए पकड़ लिया गया। हालांकि पुलिस ने औपचारिक रूप से अभी तक इन गिरफ्तारियों का खुलासा नही किया है क्योंकि वह उनकी निशानदेही पर फरार दो अन्य कैदियों की धरपकड़ के लिए दबिशें देनें में जुटी है।
पकड़े गये बंदियों में ध्यानू उर्फ ध्यानेंद्र निवासी मड़ोरा और बृजमोहन उर्फ कल्लू निवासी गढ़र शामिल हैं। इन दोनों को कोंच कोतवाली क्षेत्र के पनयारा में कुछ माह पहले बाइक से जा रहे पति की लूटपाट के दौरान हत्या और उसकी पत्नी के साथ बलात्कार के जघन्य मामले में गिरफ्तार किया गया था। अगर यह दुस्साहसिक कैदी तत्काल न पकड़े जाते तो इनके द्वारा किसी और गंभीर वारदात को अंजाम दिये जाने की आशंका थी।
पुलिस अधीक्षक एन. कोलांची ने पूछने पर उक्त दोनों बंदियों की गिरफ्तारी को कुबूल नही किया लेकिन यह जरूर कहा कि पुलिस के प्रयासों से फरार बंदियों के बारे में निश्चित सुराग मिल चुके हैं। जिसकी वजह से हमने उन तक अपना शिकंजा कस लिया है और कल सभी फरार बंदियों को पकड़ लिये जाने की आशा है।

Leave a comment

Recent posts