10orai16 10orai17 10orai15कोंच-उरई। आज सुबह कस्बे के मोहल्ला गोखलेनगर में एक गरीब के घर में खाना बनाते समय आग लग गई जिसमें उसकी पूरी गृहस्थी जल कर खाक हो गई। आग लगने का कारण सिलिंडर में लीकेज बताया गया है। इस घटना में गृहस्वामिनी तथा उसका भतीजा बुरी तरह से झुलस गये जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया। फायर सर्विस के जवान भी मौके पर पहुंच गये थे।
मिली जानकारी के मुताबिक गोखलेनगर निवासी भवानी पुत्र छोटेलाल नाई की पत्नी गनेशीदेवी व घर की अन्य महिलायें किचिन में खाना बना रहीं थीं तभी अचानक सिलिंडर ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और इसमें गनेशीदेवी तथा उनका भतीजा शत्रुघ्न बुरी तरह से झुलस गये। घर गृहस्थी के सामान ने भी आग पकड़ ली जिसके चलते तमाम माल असबाब स्वाहा हो गया। आग लगते ही अफरातफरी मच गई और लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। सूचना फायर ब्रिगेड को भी दे दी गई थी जिस पर फायरकर्मी भी मौके पर पहुंच गये थे। गृहस्वामी के मुताबिक कपड़े लत्ते के अलावा घर का तमाम सामान और पैसा भी जल गये हैं।

Leave a comment

Recent posts