cropped-cropped-12065564_1515048802143994_20145587447710710_n3.jpgउरई। नये चुनाव और अधिवक्ताओं के खिलाफ चल रही अवमानना की कार्रवाई की जददोजहद के बीच जिला बार एसोसिएशन ने एक बार फिर आम सभा की बैठक आहूत करने की घोषणा की है।
जिला बार एसोसिएशन के महासचिव अरविंद गौतम चच्चू ने सभी अधिवक्ता साथियों को सूचना देते हुए बताया कि महत्वपूर्ण विचार विमर्श के लिए 20 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे जिला न्यायालय परिसर में आहूत बार एसोसिएशन संघ की आम सभा की बैठक में आप सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय है।

Leave a comment