उरई। कदौरा थाना क्षेत्र में जंगल में 100 से अधिक गायों के अवशेष पाये गये हैं। संदेह है कि गायों का सामूहिक रूप से वध करने के बाद उनके अवशेषों को यहां फेंका गया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर इस मामले में बबाल काट दिया है। तनाव भांपकर कालपी के एसडीएम, सीओ, एसएचओ और एसओ कदौरा बड़ी संख्या में फोर्स लेकर स्थिति संभालने घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं।
एसडीएम गोरेलाल शुक्ल ने बताया कि मवई अहीर गांव के बाहर कंजड़ नाले के पास गायों के 48 कटे सिर मिले हैं। इसके अलावा उनके काफी अवशेष बिखरे हुए हैं। मामले की पड़ताल की जा रही है। फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ गौकशी का मुकदमा लिख लिया गया है। जबकि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर अधिकारियों के सामने जबर्दस्त आक्रोश प्रकट करते हुए गौकशी करने वालों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। बजरंग दल के जिला संयोजक अखिलेश डीहा का कहना है कि यह इलाका बड़े पैमाने पर गौकशी के लिए बदनाम है फिर भी प्रशासन ने इसमें लिप्त अराजक तत्वों की नकेल कसने में कोई रुचि नही ली। उन्होंने कहा कि गायों के दर्जनों की संख्या में कटे सिर देखकर पूरे जिले के हिंदुओं की भावनायें आहत हैं। जिन पर मलहम लगाने के लिए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए भले ही वे कितने भी प्रभावशाली क्यों न हों।
उधर 27 जनवरी को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कदौरा क्षेत्र में आने वाले हैं जिसको देखते हुए इस घटना से अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गये हैं। जिलाधिकारी रामगणेश ने बताया कि सांसद भानुप्रताप वर्मा ने उनसे इस मामले में बात की है। उन्होंने सांसद को आश्वस्त किया है कि 24 घंटे के अंदर गौकशी करने वालों को जेल भेजा जायेगा। पुलिस अधीक्षक एन. कोलांची से इसे लेकर उनकी गहन मंत्रणा हो चुकी है।







Leave a reply to nagesh khare ‘nagi’ Cancel reply