05 04उरई। बुधवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जिले में कई विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। उनके कार्यक्रमों की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। भारी भरकम सुरक्षा दस्ते ने भी आज से ही उनके कार्यक्रम स्थल पर डेरा जमा लिया है। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर राजनैतिक सरगर्मियां भी तेज रहीं। पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी और जिला पंचायत अध्यक्ष फराह नाज की अगुवाई में पिछले एक हफ्ते से मुख्यमंत्री की सभा में अधिक से अधिक भीड़ इकट्ठी करने की मशक्कत की जा रही है। जिसका नतीजा कल देखने को मिलेगा।
आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कल सुबह 10 बजे लखनऊ में अमौसी एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर द्वारा जिले के लिये प्रस्थान करेंगे। 10 बजकर 50 मिनट पर उनका हेलीकाप्टर सबसे पहले कस्बा एट स्थित थाने में लैंड करेगा। यहां से वे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेता भूपेन्द्र सिंह यादव के आवास पर चाय पीने जायेंगे। इसके बाद हेलीकाप्टर से वे तहसील कालपी स्थित शाहजहांपुर में नवस्थापित सोलर पावर प्लांट के पास पहुंचकर लैंड करेंगे। 11 बजकर 40 मिनट से 11 बजकर 50 मिनट तक मुख्यमंत्री इस पावर प्लांट के लोकार्पण की औपचारिकता पूरी करेंगे।
मध्यान्ह 12 बजे मुख्यमंत्री छौंक और जोल्हूपुर के मध्य बने अस्थायी हेलीपैड पर लैंड करेंगे। वहीं शामियाना तानकर शानदार सभा स्थल बनाया गया है। मुख्यमंत्री इसमें हमीरपुर, कालपी फोरलेन राजमार्ग सहित 109 योजनाओं का लोकार्पण और 36 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। सवा 12 बजे से सवा एक बजे तक वे कन्या विद्या धन की लाभार्थियों को चेक, पंजीकृत श्रमिकों को साइकिल व कृषक दुर्घटना बीमा की चेक, हादसे में दिवंगत किसानों के परिजनों को चेक, समाजवादी पेंशन योजना के लाभार्थियों को परिचय पत्र, उरई नगर के लहरियापुरवा में एवं कस्बा कदौरा में आईएचएसडीपी के अन्तर्गत निर्मित आवासों की चाबियां लाभार्थियों को वितरण करेंगे। जोल्हूपुर मोड़ से वे नवनिर्मित फोरलेन का जायजा लेने के लिये सड़क के रास्ते से होकर हमीरपुर प्रस्थान करेंगे।

Leave a comment