02 01उरई। यूथ आईकान समाजसेवी विकास बाबा ने गणतांत्रिक व्यवस्था को देश के लिये नायाब विरासत बताते हुए आजादी की रक्षा के लिये इसे मजबूत करने की अपील की।
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आज विकास बाबा ने अपने काफिले के साथ कोंच तहसील के गांवों में व्यापक भ्रमण किया। कुसमरा, नावली, कुर्रा और रेंढऱ आदि गांवों में झंडारोहण के बाद आयोजित सभाओं में उन्होंने कहा कि अतीत में देश में या तो व्यक्तियों या मुट्ठी भर समुदाय विशेष के लोगों का शासन था जबकि बहुसंख्यक आम जनता बेजार और लाचार थी। इसीलिये विदेशी आक्रमण के सामने देश के पैर टिके नहीं रह सके। गणतांत्रिक व्यवस्था में देश के हर आम आदमी को व्यवस्था का मालिक बना दिया गया है। अब कोई हमारे देश की ओर शत्रुता भरी निगाहों से एक बार भी देख ले तो पूरा देश उसे नेस्तनाबूद करने के लिये खड़ा हो जायेगा। देश में अब कोई संकट नहीं आ सकता क्योंकि देश का बच्चा-बच्चा यहां की आन बान शान की रक्षा के लिये तैयार है।
विकास बाबा ने ग्राम कुसमरा में बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कक्षा दो की छात्रा दिव्या मिश्रा के नृत्य कौशल को होनहार बिरवान के चीकने पात बताते हुए कहा कि वन कुसुम की तरह यह प्रतिभा गुमनामी में मुरझा न जाये इसलिये वे अपने खर्चे पर किसी अच्छे डांस कालेज में उसका एडमीशन कराने की घोषणा करते हैं। विकास बाबा ने भ्रमण में गरीबों की मदद के लिये कंबल वितरण व अन्य कई कदम उठाये।

Leave a comment