कोंच-उरई। मां श्यामादेवी जागरण सेवा समिति के तत्वाधान में नगर के मध्य अवस्थित गुदरिया हनुमान मंदिर में आज से प्रारंभ होने वाली श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व भव्य कलशयात्रा निकाली गई। इस विशाल कलशयात्रा ने नगर के मुख्य मार्ग पर भ्रमण किया जिस पर जगह जगह श्रद्घालुओं ने फूल बरसाये।
कलश यात्रा का प्रारंभ काली माता मंदिर से हुआ, गाजे बाजे के साथ शुरू हुई यह विशाल यात्रा मुख्य राजमार्ग से होकर निकाली गई, यात्रा मार्ग में जगह जगह भक्त श्रद्घालुओं ने यात्रा पर पुष्प बरसाये। कार्यक्रम आयोजक संस्था मां श्यामादेवी जागरण सेवा समिति के दर्जनों कार्यकर्ता व्यवस्थाओं में लगे थे। कथा प्रवक्ता पं. सागर वोहरे शास्त्री भी कलशयात्रा की शोभा बने अग्रपंक्ति में वल रहे थे। परीक्षित रामबाबू वर्मा पत्नी ममता वर्मा के साथ भागवतजी को सिर पर धारण किये थे। इस दौरान वीरेन्द्र सिंह, अरविंद कुशवाहा, पंकज वर्मा, मृत्युंजय कुशवाहा, सुदर्शन मिश्रा, अंकित सोनी, अनुज ठाकुर, सोनू झा, अनुज मिश्रा आदि शामिल रहे। नहले दिन की कथा में कथाकार ने भागवत महापुराण का महात्म्य लोगों को बताया।







Leave a comment