cropped-cropped-12065564_1515048802143994_20145587447710710_n31.jpgकोंच-उरई। मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के एक दिवसीय शिविर को तीन चरणों में सम्पन्न कराया गया। शिविर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज तिवारी के निर्देशन एवं अभिषेक रिछारिया की देख रेख में सम्पन्न हुआ। प्रथम चरण में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को एनएसएस के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये स्वयंसेवकों को उद्देश्यों, अधिकारों एवं कर्तव्यों का पाठ पढ़ाया गया। स्वल्पाहार के बाद प्रारंभ द्वितीय चरण में स्वयंसेवकों की प्रतिभाओं का अवलोकन करते हुये रंगमंचीय कलाओं के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ अन्य विधाओं पर गम्भीरता से विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर समस्त स्वयंसेवकों ने अपना परिचय देते हुये अपने गद्य एवं पद्य शैली में विचार विमर्श किया। द्वितीय चरण के समापन के उपरांत तृतीय चरण में स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर की सफाई की गई। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. टीआर निरंजन ने राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त स्वयंसेवकों को प्रत्येक शिविर में सहभागिता करने के साथ साथ अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों का ईमानदारी के साथ निर्वाहन करने के लिये निर्देशित किया। शिविर में स्वयंसेवकों के रूप में पारसमणि अग्रवाल, गुलजार, पूजा कुशवाहा, अमन कौशिक, नमन तिवारी, चंचल सोनी, वंशिता गुप्ता सहित सैकड़ा भर स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Leave a comment