cropped-cropped-12065564_1515048802143994_20145587447710710_n31.jpgउरई। स्थानीय शहीद भवन कांग्रेस कार्यालय में एक बैठक आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष महेश्वर सिंह दोहरे ने की एवं संचालन शहर अध्यक्ष विजय बघौरा ने किया। बैठक में मुख्य मुददा भीम ज्योति यात्रा के जनपद आगमन का रहा। जिसमें मुख्य अतिथि कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष चै. श्यामसुंदर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सदैव दलितों के हक एवं हकूक की लड़ाई लड़ी। बाबा साहब का नेतृत्व कांग्रेस पार्टी के लिए एक संयोग था कि बाबा साहब ने पार्टी के नेतृत्व को स्वीकार किया और देश के कानून मंत्री बनकर देश को संविधान दिया। जिससे आज अमन चैन की जिंदगी समूचा भारतीय समाज जी रहा है।
बैठक को संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेहान सिददकी ने कहा कि बाबा साहब अकेले दलितों के ही मसीहा नहीं थे वे तो समूचे मानव समाज के एवं समस्त देशवासियों के नेता थे। उन्होंने साप्ताहिक अवकाश एवं महिलाओं के लिए कई अधिकारों की लड़ाई लड़कर उन्हें उनके हक दिये। बैठक में पधारे प्रदेश संयोजक संतराम नीलांचल ने अपने संबोधन में कहा कि दलित, मजलूम, गरीब एवं बेसहारा लोगों की लड़ाई बाबा साहब के बाद यदि किसी ने लड़ी है तो वह कांग्रेस पार्टी ही है जिसे वह आज भी जारी किये हुए है। चाहे मनरेगा हो या खाद्य सुरक्षा बिल हो अथवा आरटीआई का अधिकार सहित कई मुददे आम आदमी को अधिकार देने का जो कार्य कांग्रेस ने किया वो आज कोई भी पार्टी करने को तैयार नही है। आज बाबा साहब के 125 वें जन्म दिन को भीम ज्योति यात्रा के माध्यम् से पूरे भारत में एक यात्रा निकाली गई है। जिसकी शुरूआत राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी ने बाबा साहब के जन्म स्थल महू (म.प्र.) से शुरू की और 3 फरवरी को बाबा साहब का संदेश लेकर यात्रा हमारे जनपद जालौन में आ रही है। बैठक में मुख्य रूप से मगनलाल अहिरवार, चंद्रशेखर वर्मा, अशोक सक्सेना, आरडी पाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a comment