0 गुलाबी गिरोह के साथ मिलकर एसपी को सुनाई अपनी व्यथा
उरई। शराबी पति की मार से परेशान विवाहिता ने गुलाबी गिरोह की कमांडर अंजू शर्मा के साथ पुलिस अधीक्षक को अपनी व्यथा सुनाकर पति सहित अन्य ससुराली पक्ष के लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
शहर कोतवाली के नया पटेल नगर निवासी रामप्रकाश की विवाहिता पुत्री राधा देवी जिसकी शादी चार वर्ष पूर्व शहर के ही राजेंद्र नगर निवासी रामगोपाल के पुत्र योगेंद्र तिवारी के साथ हुई थी। राधा देवी का आरोप है कि उसके पिता ने शादी में पांच लाख रुपये नगद दिये थे लेकिन पति शराब पीने का आदी है जिसकी वजह से उसने अपनी सारी संपत्ति बर्बाद कर ली है। राधा ने एसपी को व्यथा सुनाते हुए बताया कि उसका पति अब पिता से और पैसे लेने का दबाव बना रहा है। जब उसके पिता ने पैसे देने से मना किया तो 9 नवंबर को पति योगेंद्र तिवारी ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर उसकी मारपीट कर दी और उसे घर से निकाल दिया तभी से वह अपने पिता के घर रह रही है। इस बात की शिकायत उसने कोतवाली पुलिस से कई बार की लेकिन आज तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई। शिकायत करने के दौरान गुलाबी गिरोह की प्रेमा, जयंती, मुन्नी, चंद्रमुखी, कमला, प्रभा भी मौजूद रहीं।







Leave a comment