0 जालौन से हरिद्वार के लिए नई बस
उरई। प्रदेश के प्रमुख सचिव परिवहन कुमार अरविंद देव ने उरई जालौन और कालपी में रोडवेज के आधुनिक बस स्टेशन बनवाने और उरई डिपो के बेड़े में एसी व वाल्वो बसें शामिल करने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष प्रदेश में रोडवेज के 30 नये बस स्टेशनों के निर्माण को मंजूरी दी गई है। राष्ट्रीयकृत मार्गों पर रोडवेज की पर्याप्त बसों की व्यवस्था के लिए साढ़े सात सौ नई बसें खरीदी जा रही हैं। अगले वित्तीय वर्ष में डेढ़ हजार नई बसें खरीदी जायेगी। इन बसों को प्रदेश की सभी डिपों में उपलब्ध कराया जायेगा।
यूपी रोडवेज इम्प्लायज यूनियन की उरई डिपो शाखा के तत्वावधान में डिपो परिसर में आयोजित परिवहन विकास सम्मेलन को संबोधित करते हुए कुमार अरविंद देव ने मंच से ही परिवहन विभाग की प्रवर्तन शाखा को कानपुर-झांसी मार्ग पर टूरिस्ट परमिट की बसों की डग्गामारी रोकने के लिए प्रभावी अभियान चलाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने हरिद्वार में चल रहे अर्द्धकुंभ को देखते हुए जालौन से हरिद्वार के लिए रोडवेज की नई बस सेवा का भी ऐलान किया। इसके पहले जिलाधिकारी रामगणेश ने कहा कि रोडवेज बस स्टेशन बनाने की पहल करे तो जिला प्रशासन भूमि की उपलब्धता में पूरा सहयोग देगा। उन्होंने प्रमुख सचिव का ध्यान उरई डिपो के बेड़े में समय सीमा पार कर चुकीं बसों की भरमार की ओर भी दिलाया।
इसके पूर्व प्रमुख सचिव परिवहन का स्वागत करते हुए उरई डिपो शाखा के यूनियन अध्यक्ष रियाजुल ने प्रमुख सचिव के सामने रोडवेज बस सुविधा के विस्तार से संबंधित कई मांगे रखी। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रामजी त्रिपाठी ने की। पूर्व विधायक छोटे सिंह चैहान ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
लोकतंत्र सेनानियों के लिए सीट आरक्षण की मांग
इस अवसर पर लोकतंत्र रक्षक सेनानी कल्याण परिषद के अध्यक्ष राधेलाल गुप्ता और महामंत्री लाल सिंह चैहान ने प्रमुख सचिव को ज्ञापन देकर परिवहन निगम की बसों में लोकतंत्र रक्षक सेनानियों के लिए आरक्षित सीट की व्यवस्था करने और सीट के ऊपर बड़े अक्षरों में इसे अंकित कराने की मांग की।







Leave a comment