0 अहवासियनपुरा में पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीण
0 दस में से नौ हैंडपंप खराब, एक माह से बंद पड़ा स्कूल
0 मढैला व अतरेहटी में भी स्कूलों में नही मिले बच्चे
उरई। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले में प्राथमिक शिक्षा एवं पेयजल समस्या के स्थलीय सत्यापन के निर्देशों के तहत खंडविकास अधिकारी माधौगढ एमपी प्रबल ने क्षेत्र के ग्राम अहवासियनपुरा, मढैला एवं अतरेहटी गांव का निरीक्षण किया जहां गांव में खराब पड़े हैंडपंपों के साथ ही प्राथमिक शिक्षा दम तोड़ती नजर आई।
खंड विकास अधिकारी एमपी प्रबल के साथ ग्राम विकास अधिकारी देवेन्द्र कुमार मिश्र एवं ग्राम प्रधान नरेश सिंह, पूर्व प्रधान लालजी भी मौजूद रहै। ग्राम अहवासियनपुरा में दस हैंडपंप लगे है जिसमें 9 हैंडपंप खराब है केवल मनीष शर्मा के घर के पास एक हैंडपंप चालू अवस्था में इस गांव में जलस्तर नीचे जाने से पानी की समस्या आ सकती है और गांव के लोगों के पेयजल एवं टैंकर की व्यवस्था करनी पड़ सकती है। गांव की पेयजल समस्या पर पैनी निगाहे रखने के खंड विकास अधिकारी एमपी प्रबल ने ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिए। गांव मे सुबह साढे आठ बजे प्राथमिक विद्यालय बंद पाया गया बरामदे व कमरे में कूडे़ के ढूर लगे पाये गए गांव वालों का कहना है कि स्कूल एक माह से नही खुला है। यहां राजकुमार नाम का शिक्षक तैनात है जबकि एक माह पहले ग्राम मढैल़ा निवासी छुन्ना बच्चों को पढाता था।
ग्राम मडैला में पेयजल की स्थिति सही पाई गई यहां 30 हैंडपंप अधिष्ठापित है जिसमें तीन को छोड़कर सभी पानी दे रहे है। इस गांव का प्राथमिक विद्यालय सुबह 9 बजे खुला पाया गया। जहां रीतू देवी प्रधानाध्यापिका मौजूद थी। जबकि सहायक अध्यापक अनिल कुमार शासकीय कार्य से उरई गया था। विद्यालय में 41 पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष उपस्थिति शून्य पाई गई। इस पर खंडविकास अधिकारी ने छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के प्रधानाध्यापिका निर्देश दिए। अतरेहटी में निरीक्षण के दौरान पेयजल व्यवस्था ठी पाई गई यहां 44 हैंडपंपों में से 48 चालू है छह हैंडपंपों का रिबोर कराया जाना है। जिसकी सूची अधिशाषी अभियंता जलनिगम को भेजी जा चुकी। ग्राम अतरेहटी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय साढे 9 बजे के बाद भी बंद पाया गया। परिसद में अनुदेशक जितेन्द्र द्विवेदी मौजूद मिले जिन्होने बताया श्रीमती सुरभि निरंजन, प्रधानाध्यापिका के पास चाबीै उनके आने के बाद विद्यालय खोला जायेगा। विद्यालय परिसर में आसपास कहीं भी छात्र दिखाई नही दिए। ग्राम पंचायत अतरेहटी में मौके पर मनरेगा के अंतर्गत कोई भी कार्य प्रगति पर नही पाया गया। इस पर ग्राम विकाध अधिकारी एवं ग्राम प्रधान को दो दिन के अंदर मनरेगा योजना के अंतर्गत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। दो दिन में काम शुरू न होने पर प्रधान एवं सचिव के विरूद्ध मनरेगा अधिनियम 25 के अंतर्गत कार्यवाही करने की चेतावनी दी।







Leave a comment