27orai03कुठौंद-उरई। औरैया रोड पर दौन बिचैली के निकट तेज रफ्तार से बोलेरो पंचर की दुकान में घुस गई। जिससे दुकान में बैठे पिता-पुत्री की मौत हो गई, जबकि दुकान स्वामी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बोलेरो को कब्जे में ले लिया, लेकिन बोलेरो चालक व सवारियां मौके से फरार होने में सफल हो गई। आसपास के लोगों ने घायल को सीएचसी भेजा, जहां से हालात गंभीर होने पर उसे मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मंगलवार रात 11 बजे के करीब कुठौंद से औरैया की ओर जा रही बोलेरो दौन बिचैली के पास पंचर की दुकान में जा घुसी। जिससे दुकान में बैठे गोपी चरण (40) व उसकी बेटी अनामिका (12) निवासी ग्राम चंदावली की मौके पर ही मौत हो गई। गोपी अपनी बेटी के साथ अपने दामाद छोटे लाल (25) की दुकान में रिश्तेदारी से आने के बाद बैठा था। वहीं बोलेरो की टक्कर से छोटे लाल गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद बोलेरो चालक व सवारियां मौके से फरार हो गई। आनन-फानन में आसपास के लोगों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से हालत नाजुक होने पर उसे मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया गया। वहीं घटना की सूचना मिलते पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बोलेरो को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी चंद्रशेखर दुबे ने बताया कि गाड़ी के नंबर के आधार पर मालिक व चालक के बारे में पता कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a comment

Recent posts