27c0e33e-70ae-40cd-b9cb-6e01381eb0ce1उरई। शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत वेदिका गेस्ट हाउस के पास से अज्ञात चोर एक युवक की बाइक चुराकर रफूचक्कर हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुठौंद थाना के ग्राम बिचैली निवासी दशरथ पुत्र राम राठौर ने उरई कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसके एक रिश्तेदार की शादी वेदिका गेस्ट हाउस से थी जिससे वह शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपनी बाइक नंबर यूपी 92 जे 0719 से आया था। उसने अपनी बाइक गेस्ट हाउस के बाहर खड़ी कर दी। जब वह कुछ देर बाद पुनः गेस्ट हाउस के बाहर पहुंचा तो देखा कि तब तक अज्ञात चोर उसकी बाइक चुराकर भाग गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a comment