27orai13कादौरा-उरई। पानी के संकट से जूझ रहे खुटमिली के ग्रामीणों को जिलाधिकारी की पहल के बाद दो टैंकरों से जलापूर्ति की व्यवस्था कराये जाने के बाद गांव के ग्रामीणों की कुछ हद तक परेशानियां तो दूर हुयी है लेकिन इसके बाद भी गांव के खराब हैंडपंपों को अभी तक ठीक नहीं कराया जा सका इतना ही नहीं न ही एक भी हैंडपंप का रीबोर कराया जा सका।
गौरतलब हो कि कदौरा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम खुटमिली में गर्मी की शुरूआत होते ही गांवों के कुयें सूख गये तो हैंडपंपों ने भी पानी देना बंद कर दिया था। इसके बाद तो पूरा गांव ही पानी के संकट से जूझने लगा तो ग्राम प्रधान ने अपने स्तर से एक टैंकर की व्यवस्था कर पानी पहुंचाने का प्रयास किया इसी दौरान जिलाधिकारी संदीप कौर ने गांव पहुंचकर पानी के संकट को लेकर गंभीरता दिखाते हुये एक और टैंकर से जलापूर्ति कराने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये तो दो टैंकरों से ग्रामीणों को जलापूर्ति शुरू हो गयी। डीएम ने गांव भ्रमण के दौरान पांच नये हैंडपंप लगाने के निर्देश दिये तो पांच हैंडपंपों का रीबोर कराने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक गांव में न तो जल निगम ने एक भी नया हैंडपंप लगाया और न ही एक भी हैंडपंप का रीबोर कराया गया जिससे ग्रामीणों के सामने पानी का संकट बरकरार है। ग्रामीणों का कहना था कि सबसे ज्यादा परेशानी तो पशुओं के लिये पानी का इंतजाम करने की रहती है। इसी में उनका समय बर्बाद हो रहा है।

Leave a comment