कोंच-उरई। समीपस्थ ग्राम भदारी में चार सौ बीसी का एक प्रकरण सामने आया है। गांव के एक व्यक्ति ने दूसरे की जमीन को अपना बता कर बैनामा कर दिया है। जमीन के असल मालिक ने बिकवाल और लिवाल दोनों ही पार्टियों के खिलाफ चार सौ बीसी में एफआईआर दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदारी के रहने बाले शंकर सहाय निरंजन ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुये बताया है कि मौजा में गाटा संख्या 332 रकवा 3.743 हेक्टेयर में वह तथा उनके छोटे भाई डॉ. गुरुशरण सिंह सह खातेदार थे। अनका वर्ष 2000 में आपसी बंटवारा दस रुपये के स्टाम्प पर हो गया था जिसमें दोनों के हिस्से की दिशायें स्पष्ट रूप से खोल दी गई थीं। गुरुशरण ने वर्ष 2001 में अपने हिस्से की जमीन का बैनामा देवेन्द्र कुमार व योगेन्द्र कुमार पुत्रगण हरगोविंद निवासी भदारी के नाम कर दिया था जिसमें नौवें पृष्ठ पर स्पष्ट रूप से खेत की दिशायें खोल दी गई थीं। इसके बाद योगेन्द्र की मौत हो गई और पूरी जमीन देवेन्द्र के नाम आ गई तथा उसने 29 मई 2009 में शंकरसिंह के हिस्से वाली जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा गिरिजादेवी पत्नी श्यामनारायण निवासी नया पटेल नगर कोंच के नाम कर दिया। पुलिस ने देवेन्द्र और गिरिजादेवी के खिलाफ भादंवि की धारा 420, 467, 468, 47 के तहत दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना सागर चैकी प्रभारी रवीन्द्र कुमार त्रिपाठी को दी गई है।






Leave a comment