cropped-27c0e33e-70ae-40cd-b9cb-6e01381eb0ce11.pngकालपी-उरई। बदमाशों के तांडव से पूरे जिले में असुरक्षा की भावना गहराती जा रही है। रात में घर में घुसकर बदमाशों ने तांडव करते हुए शिवम नामक युवक को गोली मार दी। उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल से मेडिकल काॅलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस बदमाशों का पता लगाने में जुटी है।

Leave a comment

Recent posts