‘
कोंच-उरई। गत बर्ष हुई अतिवृष्टि में सैकड़ों किसानों की फसलें तबाह हो जाने पर राज्य सरकार ने उन्हें राहत राशि उपलब्ध कराई थी लेकिन तमाम किसानों के नाम राहत पाने बालों की सूची में आने से रह गये थे। ऐसे किसानों को तत्काल राहत राशि उपलब्ध कराने के निर्देश साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान एसडीएम मोईन उल इस्लाम व तहसीलदार भूपाल सिंह ने लेखपालों को दिये। इस मद में बीस लाख रुपया शासन की ओर से भेजा गया है।

तहसील सभागार में आयोजित लेखपालों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जारी मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य को गति देने व राजस्व कार्यों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। तहसील क्षेत्र में वर्ष 2015 में हुई अतिवृष्टि की राहत राशि वितरण से वंचित ऐसे कृषक, जिनके नाम वितरण सूची में सम्मिलित होने से छूट गए थे, को अविलंब राहत राशि उपलब्ध कराने के निर्देश एसडीएम मोईन उन इस्लाम व तहसीलदार भूपाल सिंह द्वारा दिए गए हैं। कृषि गणना का अवशेष कार्य विलम्बतम दो दिन के अंदर पूर्ण कराने की भी उन्होंने ताकीद की। प्रत्येक बूथ पर मिस्ड, एबसेन्ट व शिफ्टेड मतदाताओं की सूची तैयार तैयार कराने, प्रत्येक मतदान केन्द्र पर स्थित बूथों पर उपलब्ध सुविधाओं को दर्शाते हुए वीडियोग्राफी कराने के भी निर्देश लेखपालों को दिए गए। शेष प्रचलित राजस्व कार्यों को समयबद्ध रूप से निपटाने के लिए दिशा निर्देश लेखपालों व राजस्व निरीक्षकों को दिए गए। इस दौरान सुरेन्द्रसिंह निरंजन, सदर लेखपाल नरेन्द्रसिंह, बलराम, अशोककुमार, आरती निरंजन, प्रेमनारायण मिश्रा, सुरेश खरे, रामविहारी राठौर, संजनाकुमारी, देवेन्द्रसिंह परिहार, वीरसिंह, केशकुमार मिश्रा, दिनेशकुमार मिश्रा, रनछोर, हरीशंकर, कौशलकिशोर, रमेशचंद्र, पीयूष वर्मा सहित तमाम लेखपाल व राजस्व निरीक्षक मौजूद रहे।






Leave a comment