उरई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी संदीप कौर की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी एसपी सिंह और परियोजना निदेशक डीआरडीए चित्रसेन सिंह भी उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों की जमकर क्लास ली। सबसे पहले उन्होंने एक करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने खंड विकास अधिकारियों से ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। खासतौर से डीएम ने कोंच रोड के नवनिर्माण की बाबत लोकनिर्माण विभाग के अभियंता से कैफियत तलब की।
जिलाधिकारी ने लक्ष्य के अनुरूप काम न कर पाने वाले विभागों के अधिकारियों से नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि सभी कार्य दिसंबर के अंत तक पूरे हो जाने चाहिए। जो लोग इन निर्देशों को गंभीरता से नही ले रहे हैं उन्हें खामियाजा भुगतने को तैयार रहना होगा। उन्होंने निर्माण एजेंसियों से कार्य समय पर कराने के साथ-साथ उनकी गुणवत्ता का भी पूरा ख्याल रखने के निर्देश दिये हैं।






Leave a comment