जयललिता : ग्लमैर गर्ल से अम्मा तक का पेचीदा सफरनामा

जयललिता भारतीय समाज के विरोधाभासी कार्य व्यवहार का एक टिपिकल उदाहरण रही हैं। चैनलों पर सोमवार को देर रात तक यह सवाल छाया रहा कि तमिलनाडु की राजनीति की कमबैक क्वीन क्या जिंदगी में कमबैक कर पाएगी। लेकिन सब जानते हैं कि उनके अवसान की औपचारिक घोषणा भर नहीं हुई है। वैसे उनके साथ-साथ तमिलनाडु के राजनीतिक इतिहास के एक सबसे महत्वपूर्ण अध्याय को विराम लग चुका है।

बहुचर्चित भारतीय संस्कृति के मॉडल में स्त्री की आदर्श छवि करुणा, ममता, वात्सल्य और सुकुमारिता की प्रतिमूर्ति के रूप में उकेरी जाती रही है लेकिन विरोधाभास यह है कि जिन स्त्रियों को भारतीय राजनीति में सफलता और मान्यता मिली वे आदर्श स्त्री के इन प्रतिमानों से एकदम विलोम रही हैं। पुरुष प्रधान होते हुए भी भारतीय समाज को उन स्त्रियों की मातहती सर्वोपरि रास आई जिन्होंने निष्ठुरता, मद और अहंकार की सारी सीमाएं लांघ दीं। फिर बात चाहे इंदिरा गांधी की हो, जयललिता की या मायावती की।

jay2लोहे की तितलियों की संज्ञा से नवाजी जाने वाली इन स्त्रियों के व्यक्तित्व को जिद्दी, बागी और जुझारू जैसी विशेषताओं से परिभाषित किया जा सकता है। तमिलनाडु में ग्लैमर गर्ल से अम्मा तक का विलक्षण सफर तय करने के लिए जयललिता ने जिन तौर-तरीकों को अपना सिद्धमंत्र बनाया, अगर उन पर गौर करें तो तमिल फिल्मों की यह सुपर नायिका खलनायिका की जगह पर  बैठी नजर आ सकती है लेकिन आलम यह है कि 75 दिनों से बीमार चल रही जयललिता की अंतिम सच्चाई की उद्घोषणा करने में केंद्र और राज्य सरकार के हाथ-पांव फूल रहे हैं। इस घोषणा के पहले उन्हें बहुत साहस जुटाने की जरूरत महसूस हो रही है जबकि उनकी उम्रदराज अवस्था के मद्देनजर इतनी लम्बी बीमारी के बाद अनुयायी तो क्या घर के लोग तक मानसिक रूप से किसी भी अप्रिय समाचार को सुनने के लिए अपने को पूरी तरह तैयार कर चुके होते। पर तमिलनाडु में अपनी अम्मा के प्रति लोगों की श्रद्धा में दीवानगी के पुट का आलम यह है कि अचानक उद्घोषणा करने पर सदमे से पागल होकर जनसैलाब कानून व्यवस्था के सारे तटबंधों को अशांति के प्रलय में गर्क कर सकता है इसलिए सरकारें बहुत सतर्क हैं और उन्हें व्यवस्था संभाले रखने के लिए युद्ध जैसे आपातकालीन प्रबंध करने पड़ रहे हैं।

जयललिता की राजनीतिक कथा पर गौर करें तो उनके कार्यों और कार्यवाहियों के औचित्य को तलाशने में सिर घूम जाएगा। जिन एनजीआर को वे अंत तक अपना मेंटल घोषित करती रहीं हकीकत यह है कि उऩको भी अंतिम दिनों में जयललिता को राजनीति में आगे लाने के लिए बहुत पछतावा झेलना पड़ा था। दरअसल जयललिता के समकालीन देश भर के राजनीतिक पुरोधा महसूस करते हैं कि वे किसी की सगी नहीं रहीं। बदले की भावना के उनके उदाहरण नागिन के बदले की दंतकथाओं को सजीव करते रहे हैं। जयललिता ने अपने दर्प की मार से मीडिया तक को नहीं बख्शा। पहली बार निर्वाचित मुख्यमंत्री के रूप में 1991 से 1996 के बीच उन्होंने सत्ता के दुरुपयोग, भ्रष्टाचार और घोटालों की ऐसी श्रंखला कायम की कि उन्हें जेल जाना पड़ा। अदालत ने उनको दो बार मुख्यमंत्री की गद्दी से बेआबरू करके उतारा लेकिन कानून की अदालत उन्हें चाहे जो दंड देती रही हो पर जनता की अदालत में तो इन विवादों के बाद उनका कद और दबदबा बढ़ता ही रहा और राज्य में छह बार मुख्यमंत्री की शपथ लेकर उन्होंने एक रिकार्ड कायम किया।

उन्होंने मुख्यमंत्री पद की अंतिम पारी में एक और रिकार्ड बनाया। हाल के दशकों में नये चुनाव के बाद तमिलनाडु में सत्ता में अपने को लगातार दूसरी बार रिपीट करने के रिकार्ड से हासिल आत्मविश्वास का असर था कि जयललिता कुछ बदली बदली सी हो गई थीं। तमिलनाडु विधानसभा के नये चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के अवसर पर शत्रुता की हद तक अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी करुणानिधि और उनके बेटे स्टालिन का जिस तरह उन्होंने ख्याल किया वह उनमें आये बदलाव की बानगी रहा। हो सकता है कि आखिरी दिनों में उऩकी कठोरता के नरमी में बदलने की वजह यह रही हो कि उन्हें अपनी चलाचली की वेला का इल्हाम अंदर से हो गया हो या लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनकर उन्होंने अपने राज्य की राजनीति में एकछत्र वर्चस्व का जो अहसास पाया था उसकी तृप्ति ने उनकी सारी पिछली कुंठाओं का गरल धो डाला हो।

jay1कभी जयललिता ने किसानों को मुफ्त बिजली बंद करने और 5 हजार से अधिक आमदनी वालों के राशनकार्ड रद्द करने जैसे कदम उठाए थे, लेकिन इस बार जब चुनाव जीतने की रणनीति का ताना-बाना उन्होंने बुना तो उसकी बुनियाद में रियायतों की सौगात बांटने को उन्होंने मुख्य एलीमेंट बनाया। उनकी इस रणनीति की कामयाबी अखिलेश यादव जैसे युवा मुख्यमंत्री को भी अनुकरण योग्य लग रही है और यूपी विधानसभा के सन्निकट चुनाव में वे जयललिता पैटर्न पर तेजी से अमल करते दिख रहे हैं।

बदनाम होंगे तो क्या नाम न होगा, विवादित कार्यशैली अपनाकर नाम और रुतबा कमाने वाली जयललिता के संदर्भ में यह कहावत खूब याद आएगी। वे एक ऐसे उदाहरण के रूप में सामने रहेंगी जो यह जताता है कि नागरिक शास्त्र का एक कोना सामाजिक मनोविज्ञान से जुड़ता है जिसे ध्यान में रखने की जरूरत होनी चाहिए। जिस तरह तमाम लोगों के शौक और सनकें दलील से परे होती हैं उसी तरह सामाजिक मनोविज्ञान में कुछ ऐसी विलक्षणताएं और विपर्यास निहित रहते हैं जिन्हें नीति और नैतिकता की कसौटी पर कसे जाने की कोशिश फिजूल है।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts