उरई। पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश के मुबारक मौके पर हर साल की तरह इस साल भी 12 दिसंबर तक भारी जश्न मनाने की तैयारियां की गई हैं। यह जानकारी मुस्लिम समाज के धर्मगुरू व पेशइमाम सुन्नी जामा मस्जिद स्टेशन रोड हाफिज मो. अब्दुल जब्बार साहब ने मदरसा दारूल उलूम ने हुई प्रेस वार्ता में कही।
उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर को स्टेशन रोड पर इसी मदरसे से 1 बजे जुलूस मुहम्मदी का आगाज होगा। जो शहीद भगत सिंह चैराहे से होते हुए अंबेडकर चैराहा होकर फिर वापस मदरसे में आकर विसर्जित किया जायेगा। पत्रकार वार्ता के मौके पर हाफिज शौकत, हाजी इसरार हुसैन, हाफिज इमरान फैजी, भिक्खे खान, चन्ना मास्टर, इस्माइल मास्टर, सज्जन प्रापर्टी डीलर, सज्जन मामा, रिजवान खान आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।






Leave a comment