उरई। रोडवेज बसों में जहर खुरानों की मजबूत पैठ दरकने का नाम नही ले रही है। इसके उलट नोटबंदी के बाद कई महीने की पगार एक साथ देकर महानगरों से फैक्ट्री मालिकों द्वारा विदा किये जा रहे बुंदेलखंड के कामगारों की अचानक तेज आमद ने जहर खुरानों को और ज्यादा सक्रिय होने के लिए उकसा दिया है। सोमवार को कस्बा कदौरा में सुबह बस स्टैण्ड पर जहर खुरानी का शिकार युवक अचेत हालत में पड़ा मिला। जिसे पुलिस ने तत्काल स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया। उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। उपचार के काफी समय बाद भी वह इस हालत में नही आ पाया था कि अपना परिचय बता सके। जिसके चलते पुलिस को यह मालूम नही हो पाया कि युवक कहां से आया था और उसकी कितनी नगदी व सामान गायब हुआ है।






Leave a comment