उरई। सदर कोतवाली में किशोरी को बहला-फुसला कर ले जाने के मामले में दो लोगों के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा लिख लिया गया है आरोपियों में एक महिला भी है।
गायब 17 वर्षीय किशोरी शहर के नया रामनगर मोहल्ले की निवासी है। जिनके खिलाफ मुकदमा लिखाया गया है उनमें राजकुमार निवासी गोरा कोतवाली कोंच और पूनम पत्नी जगत सिंह निवासी डकोर शामिल हैं। इनमे खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 363, 366 के अलावा पास्को एक्ट की धाराएं भी लगाई गई हैं।






Leave a comment