0 गांधी जयंती पर उठी मांग पर लिया था सांसद ने संज्ञान, डीएम को लिख दिया था पत्र
कोंच-उरई। जालौन-गरौठा-भोगनीपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद भानुप्रताप वर्मा ने गुजरे साल कोंच बार संघ को दस लाख रुपये की सांसद निधि का तोहफा दिया था लेकिन पूरा साल गुजर जाने के बाद भी उस निधि का कहीं अता पता नहीं है जिससे वकीलों में नाराजगी है। इस धन से बार भवन कोंच में निर्माण कार्य ऐसे अधिवक्ताओं जिन्हें बैठने के लिये समुचित जगह नहीं है, के लिये बार भवन बनना था ताकि वे अपने बैठने के लिये स्थान बना पाते। निवर्तमान बारसंघ अध्यक्ष विनोद अग्निहोत्री ने सांसद से यह धन स्वीकृत कराया था।
दरअसल, गुजरी 2 अक्टूवर 2015 को गांधी जयंती के अवसर पर इलाकाई सांसद भानुप्रताप वर्मा जो कोंच बार के सदस्य भी हैं, को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था। इसी दौरान बार के वकीलों ने सांसद को इंगित करते हुये बार संघ कोंच में कुछ निर्माण कराये जाने की मांग के साथ सांसद निधि से धन उपलब्ध कराने की मांग की थी। चूंकि उस वक्त चुनाव आचार संहिता लगी होने के कारण सांसद मंच के माध्यम से किसी भी प्रकार की घोषणा नहीं कर सके थे लेकिन बताया गया था कि सांसद ने उक्त मांग पर गंभीरता से संज्ञान लिया था। बताया गया है कि बार कोंच को दस लाख रूपये जारी किये जाने संबंधी पत्र जिलाधिकारी जालौन के यहां पहुंचा दिया था। अब पूरा साल गुजर गया है लेकिन उक्त निधि का कहीं अता पता तक नहीं है। वकील वर्ग में इस बात को लेकर भी खासी नाराजगी है कि सांसद ने जब पत्र जिलाधिकारी के यहां भिजवा दिया था जब उनकी निधि से अब तक क्यों नहीं निर्माण कराया गया।






Leave a comment