सिरसाकलार-उरई। पिथऊपुर स्टैण्ड के पास बजरंग मंदिर में सात दिवसीय धार्मिक प्रवचन के आयोजन में सात वर्षीय बालिका का धुंआधार संबोधन भक्तों के लिए कौतूहल भरे आकर्षण का केंद्र रहा।
आयोजन के अंतिम दिन सात वर्षीय साध्वी मानस मणि ने मीरा और कृष्ण की कथा सुनाई जिसमें उन्होंने बताया कि भगवान केवल प्रेम के भूखें होते हैं जो भी भगवान को प्रेम से पुकारता है वे उसके पास दौड़े चले आते हैं। श्रद्धालु श्रोता मुग्ध भाव से बालिका की सुनाई कथा का पान एकटक होकर करते रहे।
मंदिर के पुजारी भंवरा नंद सरस्वती ने भक्तों द्वारा आयोजन को सफल बनाने में सहयोग के लिए कथा के समापन के बाद आभार जताया बाद में भंडारा भी आयोजित किया गया।






Leave a comment