उरई। कोटरा क्षेत्र में दो दिन पहले हुई किशोरी की हत्या के ब्लाइंड केस का अनावरण कर दिया गया है। एसपी ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि लड़की के ब्रेकअप से खफा प्रेमी ने बदला लेने के लिए यह हत्या की थी।
गौरतलब है कि गत् 26 दिसंबर को कोटरा क्षेत्र के सैदनगर गांव में शिवकुमार पांचाल की पुत्री चैदह वर्षीया मोहिनी की हत्या हो गई थी। पिता द्वारा मुकदमा दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस ने छानबीन की तो प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया। अंततोगत्वा प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार वर्मा ने संदिग्ध नरेंद्र सिंह यादव (20वर्ष) पुत्र कल्याण सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक डाॅ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि नरेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया है कि नरेंद्र और मोहिनी के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गये थे। लेकिन बाद में मोहिनी का दिल दूसरे लड़के पर आ गया। जिससे उसने नरेंद्र के साथ ब्रेकअप कर लिया। इस वेबफाई से नाराज नरेंद्र ने सबक सिखाने के लिए उसकी हत्या कर दी। ब्लाइंड केस के खुलासे में सर्विलांस सेल ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक ने कोटरा पुलिस की टीम और सर्विलांस की टीम को संयुक्त रूप से पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की। अपर पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र शाक्य भी पत्रकार वार्ता में मौजूद रहे।






Leave a comment