कोंच-उरई। यूपी 100 के जरिये क्राइम कंट्रोल की यूपी सरकार की मंशा फलीभूत होती नहीं दिख रही है, कारण है कि अब यूपी 100 ही इलाके में चल रहे जुआड़ खानों से सीधे उगाही करने में जुट गई है। दोपहिया वाहनों की कौन कहे, यूपी 100 यहां आने बाले व्यावसायिक वाहनों को भी हड़का कर अबैध बसूली में लिप्त बताई गई है जिसके चलते यहां के व्यापारियों में गुस्सा है।
उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया अखिलेश की अति महत्वाकांक्षी योजनाओं में शुमार है यूपी 100 और इसके जरिये सीएम ने सूबे में क्राइम कंट्रोल का सपना संजोया है। जिला जालौन में भी यूपी 100 सेवा धरातल पर उतरी है लेकिन अभी पूरा महीना भी नहीं गुजरा है और इस यूपी 100 द्वारा लूटखसोट की खबरें फिजां में तैरने लगी हैं। पुख्ता जानकारी में बताया गया है कि ग्रामीण इलाके के अलावा शहरी क्षेत्र में भी जो जुआड़ खाने चल रहे हैं उनसे उगाही करनी यूपी 100 ने शुरू कर दी है। इसके अलावा लगभग हर नाके पर पहरेदारी कर रही ये यूपी 100 न केवल दोपहिया या चार पहिया वाहनों बल्कि व्यवसायिक वाहनों को भी अपने निशाने पर लिये है। बाहर से माल लेकर आने बाले बड़े वाहनों से हजार पांच सौ की बसूली करना आम बात है। इस स्थिति को लेकर व्यापारियों में खासा गुस्सा है। उम्मीद है कि आला पुलिस अधिकारी इस ओर ध्यान देंगे।






Leave a comment