konch-5कोंच-उरई। गुजरी 26 दिसंबर को गल्लामंडी स्थित बलखंडेश्वर मंदिर से अज्ञात चोर शिवलिंग के गिर्द लिपटी नाग देवता की पीतल की मूर्ति चुरा ले गये थे जिसकी एफआईआर देवेन्द्र कुमार उर्फ मुन्ना पुत्र बालमुकुंद सीरौठिया ने कोतवाली में दर्ज कराई थी। उक्त चोरी के खुलासे के लिये कप्तान डॉ. एके सिंह ने सीओ अवधेश कुमार शुक्ल को कड़े निर्देश दिये थे। सीओ के निर्देशन में गठित टीम जिसमें कोतवाल देवेन्द्र कुमार द्विवेदी, मंडी चैकी इंचार्ज उदयपाल सिंह व सिपाही अनुज कुमार शामिल थे, ने आज लगभग नौ बजे सुबह कैलिया बाईपास से एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया जिसके पास से नाग देवता की चोरी गई मूर्ति बरामद हो गई। पकड़े गये चोर का नाम सलीम पुत्र नूर मोहम्मद निवासी भगतसिंह नगर कोंच बताया गया है। उसे जेल भेज दिया गया है।

Leave a comment

Recent posts