कालपी-उरई। कांग्रेस विधायक के प्रतिनिधि और पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेंद्र सिंह सरसेला ने कालपी से घोषित सपा प्रत्याशी अनूप सिंह जादौन से मुलाकात की खबरों को लेकर आज सफाई दी है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में यह परंपरा रही है कि अगर कोई अनुजवत आकर आशीर्वाद मांगे तो उसके लिए शिष्टाचार में तथास्तु कहा जाये। सपा के एक नवमनोनीत पदाधिकारी के द्वारा उनके पैर छूने पर उन्होंने ऐसे ही शिष्टाचार का पालन किया जिसे राजनीति से जोड़कर लोग क्षुद्र मानसिकता का परिचय दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरी और मेरे परिवार की आस्था कांग्रेस के प्रति रही है और आखिरी दम तक रहेगी।
सुरेंद्र सिंह सरसेला ने अपने जनसंपर्क कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि दो सप्ताह पहले सपा के युवा संगठन के एक पदाधिकारी मनोनीत हुए नेता ने कालपी बाजार में गुजरते समय मेरे पैर छू लिए जिसके बाद मुझे उन्हें आशीर्वाद कहने के लिए गाड़ी से उतरना पड़ा। यह नितांत निजी प्रसंग था। जिसमें राजनीति को जोड़ना नीचता की पराकाष्ठा है। उन्होंने कहा कि उनकी आस्था पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रति थी और रहेगी। आगामी चुनाव को देखते हुए उनके खिलाफ कुचक्र रचने वालों को मुंह की खानी पड़ेगी।

Leave a comment

Recent posts