, उरई : समाजवादी पार्टी में चल रही उठापटक के दौरान जिले के नेताओं में भी अखिलेश अपने पिता और चाचा पर भारी पड़े .
सदर सीट से विधायक दयाशंकर वर्मा ने अपनी आस्था मुख्यमंत्री में व्यक्त की।
शनिवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री द्वारा बुलाई
गयी बैठक में वह पहुंचे। विधान परिषद सदस्य
रमा निरंजन भी मुख्यमंत्री के पाले में खड़ी दिखाई दीं।। हालांकि
पार्टी के पदाधिकारी जरूर घमासान पर चुप्पी
साधे रहे । कुरेदने पर कहा कि यह पारिवारिक मामला
है। माधौगढ़
से सपा प्रत्याशी लाखन ¨सिंह कुशवाहा भी
मुख्यमंत्री द्वारा बुलाई गई बैठक में
शामिल हुए।






Leave a comment