उरई : शनिवार को मंडलीय रेल प्रबंधक अशोक मिश्रा ने उरई रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उनके निरीक्षण के मद्देनजर स्थानीय अधिकारियों ने कमियों को छुपाने के लिये पुरजोर कोशिश की थी, परंतु उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता देखी तो अधिकारियों को पोल खुल गई। खराब काम को देख उन्होंने जिम्मदार अधिकारियों को जमकर फटकारा।

मंडलीय रेल प्रबंधक (डीआरएम) अशोक मिश्रा विशेष ट्रेन से निरीक्षण के लिये दोपहर शनिवार को डेढ़ बजे उरई रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। उरई रेलवे स्टेशन ए श्रेणी के माडल स्टेशनों की सूची में शामिल है। इसके बावजूद व्यवस्थाओं के मानक पूरे नहीं है। इस वजह से स्टेशन पर उच्चीकरण का कार्य चल रहा है। प्लेटफार्म पर नये स्लैप का काम चल रहा है। परंतु काम गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। निरीक्षण में चोरी पकड़ में आ गई। इसके बाद निर्माण संबंधी अधिकारियों को डीआरएम ने जमकर फटकारा। इसके बाद उन्होंने आरक्षित श्रेणी के प्रतीक्षा कक्ष को देखा। वहां पर भी सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिली। शौचालयों के पास भयंकर दुर्गंध आ रही थी। उन्होंने अधिकारियों को नसीहत दी कि सफाई व्यवस्था ठीक की जाए। बाद मे पार्सल कक्ष, आरपीएफ थाने की व्यवस्थायें भी उन्होंने देखी। कार्रवाई के डर से अधिकारी परेशान रहे। उरई स्टेशन के निरीक्षण से पहले उन्होंने एट स्टेशन को भी देखा। उन्होंने स्टेशन प्रबंधक से कहा कि अगली बार वे निरीक्षण करने यहां पर आयें तो कोई खामी नहीं मिलनी चाहिए।
–






Leave a comment