उरई। जालौन तहसील के लौना गांव में सदर विधायक दयाशंकर वर्मा की निधि से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. लल्लूराम वर्मा के नाम पर मिलन केंद्र का निर्माण वैवाहिक व अन्य आयोजनों के लिए किया जायेगा। दयाशंकर वर्मा ने सोमवार को इसकी आधारशिला रखी।
इस अवसर पर वर्मा ने कहा कि यूपी की अखिलेश सरकार ने कल्याणकारी और विकास योजनाओं में सारे देश में ही नही पूरे विश्व में कीर्तिमान स्थापित किया है। किसी राज्य की सरकार इस मामले मे उनके सीएम की बराबरी नही कर सकती। उन्होंने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी के सरकार की विधानसभा के नये चुनाव के बाद फिर वापसी होती है तो उत्तर प्रदेश का नाम सबसे समृद्धशाली राज्य के रूप में भारत के नक्शे पर अलग से चमकेगा।
कार्यक्रम में लौना के प्रधान गजेंद्र सिंह, माड़री की प्रधान सुनीता अग्रवाल, इकबाद मंसूरी, प्रदीप तिवारी, राघव गुर्जर, चंद्रशेखर वर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।






Leave a comment