0 रॉयल गार्डन से नहर तक होना है नाला निर्माण, निर्माणी संस्था अभी बेपता
कोंच-उरई।ं। पटरी किनारे अपनी रोजी जमाये दुकानदारों को आने वाला एक सप्ताह काफी भारी गुजरने वाला है। प्रशासन ने ऐसे सभी अस्थाई और स्थाई निर्माणों को हटाने का फैसला लेते हुये सोमवार को सभी अतिक्रमणकारियों को सख्त वार्निंग दे डाली है। यह अभियान फिलहाल रॉयल गार्डन विवाह घर से उरई रोड स्थित जालौन शाख नहर तक चलेगा। अधिकारियों की अगर मानें तो वहां दक्षिणी पट्टी पर सड़क किनारे नाला निर्माण की योजना प्रस्तावित है लिहाजा फिलहाल उसी पट्टी पर ज्यादातर नापजोख की गई है, अलबत्ता उत्तरी पट्टी पर भी सड़क तक पसरे निर्माणों को भी अधिकारियों ने गंभीरता से लेकर नाप कराई और वार्निंग दी है। नाला निर्माण कौन सी संस्था को कराना है, यह अभी तक तो बेपता है लेकिन एक्सईएन पीडब्ल्यूडी का कहना है कि यदि कोई संस्था नाला निर्माण के लिये सामने नहीं आती है तो उनका विभाग इसे बनवायेगा।
हालांकि लोक निर्माण विभाग अपनी संपत्तियां रखाने पर ज्यादा ध्यान नहीं देता है जिसके चलते सड़कों की पटरियां लोगों का मिल्कियत हो जाती है और अतिक्रमणकारी अंगुली पकड़ कर पहुंचा पकडने की कहावत को चरितार्थ करने लगते हैं। ऐसे अतिक्रमणकारियों को हटाने की जब बारी आती है तो उन्हें लगता है जैसे उनकी रियासत पर प्रशासन बलात् कब्जा जमाने जा रहा हो। जिलाधिकारी संदीप कौर के निर्देश पर आज एक्सईएन पीडब्ल्यूडी बीएल गौतम, अवर अभियंता दिलीप कटियार को बुलवा कर स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों एसडीएम मोईन उल इस्लाम, तहसीलदार भूपाल सिंह और कोतवाल देवेन्द्रकुमार द्विवेदी के अलावा एसआई रवीन्द्र कुमार त्रिपाठी ने पूरे अमले के साथ उरई रोड स्थित रॉयल गार्डन विवाह घर से लेकर नहर तक लगभग पांच सौ मीटर में सड़क के दक्षिण किनारे की पट्टी पर पसरे अतिक्रमणों का निरीक्षण कर उनके स्वामियों को चिन्हित किया और सभी तकरीबन दो दर्जन अतिक्रमणकारियों को एक सप्ताह में अपने अतिक्रमण हटा लेने की सख्त ताकीद की। लोनिवि के अधिकारी कल मंगलवार को उन्हें बाकायदा नोटिसें भी थमाने जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया है कि इस पट्टी पर नाला निर्माण प्रस्तावित है किंतु सड़क किनारे की सरकारी भूमि पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा होने की बजह से नाला निर्माण में दिक्कत आयेगी और यह सरकारी कार्य में व्यवधान माना जायेगा और अपने अतिक्रमण नहीं हटाने बालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी। एक्सईएन पीडब्ल्यूडी से जब नाला निर्माण कराने बाली संस्था का नाम जानने की कोशिश की गई तो अभी वह संस्था फिलहाल हवा में है लेकिन उनका कहना था कि अगर कोई संस्था नाला निर्माण के लिये आगे नहीं आती है तो उनका विभाग इसे बनवायेगा।
उरई-कोंच रोड छह माह में हो जायेगा पूरा-गौतम
जिले की सबसे खराब सड़कों में शुमार कोंच से उरई तक की सड़क के हालांकि दिन बहुरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है लेकिन इस पर सरपट दौडने के लिये वाहनों को तकरीबन छह माह या इससे भी अधिक का वक्त लग सकता है। दरअसल, सरकारी विभागों की काम करने की गति जिस प्रकार से कच्छप चाल की है उसे देखते हुये विभागाध्यक्षों द्वारा निर्धारित किये जाने वाले समय को लेकर संशय की स्थिति बननी आम बात है लेकिन भरोसा करने के अलावा जनता के सामने और कोई चारा भी नहीं होता है। आज कोंच आये एक्सईएन पीडब्ल्यूडी बीएल गौतम ने उरई-कोंच रोड निर्माण को लेकर कहा कि हालांकि उन्हें यह सड़क एक साल में कंपलीट करनी है लेकिन उनकी कोशिश इसे छह माह में तैयार करा लेने की है।






Leave a comment