02orai03 02orai04उरई। एसआर पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से आयोजित किया गया जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र शाक्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अन्य विशिष्ट अतिथियों में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. आशाराम, कोतवाल संजय गुप्ता और महिला थानाध्यक्ष नीलेश कुमार शामिल रहे। इस दौरान स्कूल के प्रथम गेट पर स्थापित शहीद स्मारक का अतिथियों द्वारा अनावरण किया गया।
कार्यक्रम का मुख्याकर्षण कैश लेस व्यवस्था पर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये चार्ट और पोस्टर रहे। गणेश वंदना और सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। नर्सरी और एलकेजी के बच्चों ने घोड़े जैसी चाल पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा 9, 10 तथा 11 के बच्चों ने स्वच्छ भारत, पर्यावरण संरक्षण, दहेज प्रथा और सड़क सुरक्षा जैसे विषयों पर प्रेरणादायी नाटकों की प्रस्तुतियों से अतिथियों का मन मोह लिया। कक्षा 6 की बालिकाओं में सपनों में रात में आया री…. गीत पर वृंदावन की छटा बिखेरी। कक्षा 6 से 10 तक के बच्चों कुलदीप सिंह, कुलदीप त्रिपाठी, हर्ष तिवारी, देवांश पाठक, कुशाग्र जैन, सिद्धार्थ, अभिषेक त्रिपाठी, योगेश ने जिम्नास्ट के विभिन्न करतब दिखाये।
मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र शाक्य ने स्कूल के कुशल संचालन को भूरि-भूरि सराहा। डाॅ. सीपी गुप्ता, रमाकांत द्विवेदी विद्यालय के मैनेजर अशोक कुमार राठौर ने भी बच्चों को शाबाशी दी और उत्साहित किया। प्रधानाचार्या रश्मि शुक्ला ने सभी अतिथियों का स्वागत कर वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक मोहित सिंह, वंदना परिहार, अर्चना गुप्ता, रमाकांत विश्वकर्मा, रमेश, दीपा पाठक, धर्मेंद्र, रतिका, गजाला, रिशू रिजवाना और मुकुल आदि उपस्थित रहे।

Leave a comment

Recent posts