अवैध कब्जा धारियंों पर कार्रवाही करने से कतराते राजस्व विभाग के अधिकारी

orai-5
उरई (जालौन)। न्यायालय व प्रदेश सरकार के कड़े आदेश के बावजूद भी ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित राजस्व विभाग की जमीन या भवन पर गांव के दबंग लोग कब्जा करने से बाज नही ंआ रहे है जबकि न्यायालय व प्रदेश सरकार के निर्देश थे कि राजस्व विभाग की टीम गांवों में पहुंच कर पुलिस के सहयोग से सरकारी जमीन या भवन पर कब्जा जमाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही कर उसे मुक्त करवाये जाने का काम करें । इसके बाद भी अवैध कब्जा धारियों के खिलाफ राजस्व विभाग के अधिकारी कार्यवाही करने से कतराते हुए देखे जा रहे है। यहीं वजह है कि गांवों में पड़ी नजूल की जमीन या फिर सरकारी भवनों में दबंग लोगों ने जानवर बांधने, भूसा भरने, उपले (कन्डे) भरने जैसी हरकतो से कब्जा जमा रखा है। तालाबों, मरघट की जमीन, कब्रिस्तान की जमीन, चकरोड, खलिहान, पंचायत भवन, स्वास्थ्य केन्द्र, मिलन केन्द्र या प्राइमरी स्कूल तक दबंगो के कब्जे की भेट चढ गये है। इस सम्बंध में समाजसेवी परशुराम कनौजिया का कहना है कि सरकारी सम्पतियों को कब्जा मुक्त करवाने मे अधिकारीयो की कोइ्र इच्छा शक्ति प्रतीत नही होती वर्ना प्रशासन बडा दबंग कोई नही है।

Leave a comment

Recent posts