0 स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवाओं को ऊर्जावान बनने का संदेश दिया
0 मतदाताओं को जागरूक करने के लिये छात्र छात्राओं ने निकाली रैली
0 बदहाली शीर्षक के नुक्कड़ नाटक के जरिये वोट न बेचने का दिया संदेश
कोंच-उरई। आसन्न विधान सभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढाने के लिये प्रशासन के निर्देशों पर रैलियां और अन्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। गुरुवार को मथुरा प्रसाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अलावा स्वामी विवेकानंद की जयंती का भी आयोजन युवा दिवस के रूप में किया गया जिसमें वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद को सार्वभौमिक समाज सुधारक निरुपित करते हुये कहा कि उन्होंने युवाओं में ऊर्जा भरने का काम किया।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. टीआर निरंजन की अध्यक्षता, एसडीएम मोईन उल इस्लाम के मुख्य आतिथ्य तथा तहसीलदार भूपाल सिंह व सीओ नवीनकुमार नायक के विशिष्ट आतिथ्य में संजोये गये कार्यक्रम का संयोजन कॉलेज की एनएसएस इकाई के तत्वाधान में किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. जयशंकर तिवारी ने जहां स्वामी विवेकानंद के जीवन वृत्त पर विस्तार से प्रकाश डाला वहीं मुख्य अतिथि एसडीएम ने कहा कि स्वामी जी ने न केवल भारत में बल्कि विदेशी भूमि पर भी भारतीय संस्कृति को प्रतिष्ठित करने का काम किया। उन्होंने युवाओं को किसी भी देश की रीढ बताते हुये कहा था कि भले ही गीता का अध्ययन रोज न करें लेकिन खेलों के द्वारा अपने को स्वस्थ्य और ऊर्जावान जरूर बनाये रखें क्योंकि यही ऊर्जा देश के निर्माण में काम आयेगी। अन्य वक्ताओं ने भी कमोवेश इसी तरह के विचार रखते हुये युवाओं का आह्वड्ढान किया कि वे चुनाव जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रम में अपने उत्तरदायित्वों का सकारात्मक रूप से निर्वहन जरूर करें। इस दौरान सभागार में मौजूद सभी लोगों को एसडीएम ने मतदान करने की शपथ भी दिलाई जिसमें जातीय, वर्गीय, भाषाई आदि संकीर्णताओं से ऊपर उठ कर समग्र विकास के लिये मतदान करने की बात कही गई है। संचालन एनएसएस प्रभारी डॉ. मनोज कुमार तिवारी ने किया।
इसके बाद महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने कॉलेज परिसर से एक रैली निकाली जिसमें चूल्हा चैका रोज रोज, मतदान सिर्फ एक रोज तथा पहले मतदान, फिर जलपान जैसे उद्घोष लगाकर आमजन को वोट के महत्व के बारे में बताने का सार्थक प्रयास किया गया। कॉलेज से चल कर रैली कोंच-उरई मुख्य मार्ग से होकर मारकंडेयश्वर तिराहा पहुंची जहां छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक बदहाली के जरिये यह समझाने का प्रयास किया कि दारू, मुर्गा, पैसा या साड़ी जैसे प्रलोभनों में न फंस कर अपना वोट ईमानदार और ऐसे प्रत्याशी को दें जो आगे चल कर उनका ख्याल रख सके और क्षेत्र के विकास में अपनी अहम् भूमिका निभा सके। तत्पश्चात् एसआरपी इंटर कॉलेज के द्वार से रैली आपिस होकर कॉलेज पहुंची जहां उसका समापन हो गया। कृपाशंकर द्विवेदी बच्चू महाराज, डॉ. विजय विक्रम सिंह, डॉ. हरिश्चंद्र तिवारी, डॉ. मनोज तिवारी, डॉ. मधुरलता द्विवेदी, डॉ. स्वराज्यमणि अग्रवाल, डॉ. राकेश वर्मा, मनीष द्विवेदी, मनीष चैहान, सौरभ गुप्ता, हरीमोहन पाल, अक्षयवरनाथ मिश्रा, वंदना अग्रवाल, अल्पना सिंह, मोहम्मद शरीफ, अभिनव द्विवेदी, नरेश द्विवेदी, ब्रजेन्द्र मिश्रा, सुनील कुमार सिंह, अभिषेक रिछारिया, वनमाली प्रजापति, पर्वतसिंह, राकेश गौतम, अभिनय रायकवार, जितेन्द्र, पवन गौतम, शिवम बबेले, निशांत मिश्रा, गोविंद, पारस मणि अग्रवाल, ऋषि झा आदि मौजूद रहे।






Leave a comment