0 विवेकानंद जयंती पर बद्रीप्रसाद स्मृति महाविद्यालय में हुआ गोष्ठी का आयोजन
konch4कोंच-उरई। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर गुरुवार को सेठ बद्रीप्रसाद स्मृति महाविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने स्वामी जी के आचार व्यवहार पर गहराई से प्रकाश डालते हुये कहा कि वे युवाओं के लिये किसी पथ प्रदर्शक से कम नहीं हैं। उनसे प्रेरणा लेकर आज का युवा देश और समाज के उत्थान के लिये बहुत कुछ कर सकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये कॉलेज के डायरेक्टर आशुतोष हूंका ने अपने ओजपूर्ण उद्बोधन में युवाओं में वैचारिक क्रांति की आवश्यकता पर बल देते हुये कहा कि आज युवा दिशाहीन है जिसकी बजह से वह सही और गलत के बीच अंतर नहीं कर पा रहा है, ऐसी स्थिति अत्यंत ही संवेदनशील होती है और अगर उसे सही दिशा तथा सकारात्मक सोच न मिली तो वह विध्वंसक स्थिति में पहुंच जायेगा। राजनैतिक रूप से भी युवाओं का केवल उपयोग ही किया गया है, नेताओं ने अपने अपने हिसाब से उसकी उपयोगिता देखते हुये फुटवॉल बना कर रख दिया है। युवाओं को आज एकजुट करने की जरूरत है, साथ ही उन्हें रचनात्मकता से भी जोडना होगा ताकि वे देश और समाज के विकास में अपना योगदान दे सकें। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान गैंदोली रामकुशल सिंह तथा विशिष्ट अतिथि काजी जाहिद ने अपनी बात रखी, कहा कि युवा पीढी को बहुत ही गंभीरता से लेने, उनके मनोभावों को समझने और उसमें सही गलत का विभेद करते हुये उन्हें समझाने की आवश्यकता है ताकि वे सही दिशा में काम कर सकें। स्वामी विवेकानंद भी युवाओं में सकारात्मकता के हमेशा पक्षधर रहे। संचालन मृदुल दांतरे ने किया। आभार कॉलेज के कार्यकारी प्राचार्य ब्रजेन्द्र सिंह ने जताया। इस दौरान जय पटेल, ब्रजेन्द्र, नेहा मिश्रा, तनु अग्रवाल, अखिलेश चैहान, मनोज, सत्यवीर सिंह, सुनल, रिपुदमन सिंह, संदीप, छत्रपाल सिंह, रामकिंकर, शिवानी वाजपेयी, हिना, राशि, साूनम, निशा, सूरज शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, कदीम सिद्दीकी, चंद्रप्रकाश रावत, तराना बेगम, मनोज श्रीवास्तव, पवन यादव, दिलीप अग्रवाल, हरिओम बुधौलिया आदि मौजूद रहे।

Leave a comment

Recent posts