16orai06 16orai05उरई। विधानसभा चुनाव का नगाड़ा बजने के साथ ही शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन ने सोमवार से एक बड़ा कैंपेन शुरू किया है। इसके तहत 28 तक लगातार समाज के विभिन्न वर्गों की भागीदारी के जरिए ऐसे आयोजन होगें जिनसे लोगों में मतदान के लिए रुचि और उत्साह बढ़े। सोमवार को इसका आगाज जिला परिषद तिराहा, कालपी बस स्टैण्ड और शहीद भगत सिंह चैराहे पर छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक व अन्य प्रस्तुतियों के जरिए मतदान जागरूकता का संदेश दिया। छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्द्धन के लिए डीएम संदीप कौर स्वयं जिला परिषद तिराहे पर उनके बीच मौजूद रहीं।
इस क्रम में 17 जनवरी को सनातन धर्म इंटर काॅलेज में मतदान पर छात्र-छात्राओं की रंगोली प्रतियोगिता कराई जायेगी। 19 को वंशीधर महाविद्यालय में स्लोगन प्रतियोगिता होगी। 20 को आरएस पब्लिक स्कूल में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
21 जनवरी को मानव श्रंखला आयोजित होगी जिसमें छात्र-छात्राओं के अलावा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां, होमगार्ड, व्यापार संगठनों के सदस्य, ग्रामीण और किसान नेता व विभिन्न कर्मचारी यूनियनों की भागीदारी रहेगी। इसमें 10 किलोमीटर के दायरे में मानव श्रंखला बनाकर नया इतिहास रचा जायेगा।
22 जनवरी को दिव्यांगों की रैली टाउन हाल से कलेक्टेªट तक निकाली जायेगी। 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता जागरूकता रैली टाउन हाल से सनातन इंटर काॅलेज तक निकाली जायेगी। इसके बाद सनातन इंटर काॅलेज में मतदान जागरूकता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम होगें। 27 जनवरी को मोटर साइकिल रैली निकाली जायेगी। 28 जनवरी को दीपदान और दिवारी नृत्य के जरिए लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जायेगा।

Leave a comment

Recent posts