उरई। जजी के पास बुधवार को सुबह तंत्र-मंत्र का झांसा देकर दो युवकों ने एक महिला से डेढ़ लाख रुपये की ठगी कर ली।
मोहल्ला श्याम नगर निवासी रामकली पत्नी संतोष आज सुबह डेढ़ लाख रुपये कैश लेकर पैदल कालपी रोड पर जा रही थी। उसका कहना है कि यह रकम उसे बिजली के बिल में जमा करने थे। जजी के पास बाइक सवार दो युवक उसे भांपकर उसके पास आये और बातचीत शुरू करके तंत्र-मंत्र के बहाने उसे अपने झांसे में ले लिया। बाद में दोनों युवक जब रकम सहित चंपत हो गये तब महिला को अपने साथ हुई टप्पेबाजी का एहसास हुआ। महिला ने इसके बाद मोबाइल पर अपने पति को सूचना दी। बाद में पति संतोष कुमार ने उससे पूरी जानकारी लेकर कोतवाली में इसकी तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
उधर आम लोग तक इस वारदात की सत्यता पर उंगलियां उठा रहे हैं। नंबर 1 नोट बंदी के कारण कैश के संकट में महिला के पास डेढ़ लाख कहां से आये। नंबर 2 जब 10 हजार रुपये से ऊपर की रकम सरकारी विभागों में बिना चैक के लेन-देन न करने के निर्देश जारी हो चुके हैं तो महिला इतनी बड़ी रकम नगद लेकर जाने की वेबकूफी क्यों कर रही थी। नंबर 3 चुनाव आयोग के निर्देश हैं कि 20 हजार से अधिक का कैश बिना आवश्यक दस्तावेजों के लेकर न चलें तो भी महिला डेढ़ लाख का कैश लेकर घर से अपनी आफत कराने क्यों निकली। बहरहाल जो हो पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a comment

Recent posts