कालपी-उरई। यमुना पुल के पास उप जिलाधिकारी संजय सिंह के नेतृत्व में चुनावी आचार संहिता के मददेनजर वाहनों की चैकिंग की गई। जिसमें आठ कारों से हूटर उतरवाये गये। कई कारों के शीशों की रंगीन फिल्में हटवाईं गईं। चैकिंग में प्रभारी निरीक्षक ईश्वर सिंह, एसएसआई रामराजा शुक्ला, सब इंस्पेक्टर रामलाल और बृजेंद्र सिंह शामिल थे। 18 वाहनों के चालान काटकर पुलिस टीम ने 6800 रुपये वसूले।






Leave a comment