उरई। रजिस्ट्री आफिस पर एक वृद्ध के साथ लूटपाट हुई। गनीमत यह रही कि किसी ने इसकी खबर पुलिस की सर्विलांस टीम को कर दी। सर्विलांस टीम ने मौके पर जो एक्शन किया उससे यह साबित हो गया कि कितनी भी खामियों केे बावजूद पुलिस अगर कुछ है तो जन भक्षक नही जन रक्षक है।
रजिस्ट्री आफिस पर अछल्दा के निवासी बदमाश थे जो अपने को बहुत तीरदांज समझ रहे थे उन्होंनें असलहोें के जोर पर सर्विलांस टीम और उनके साथ तब तक पहुंच चुके कोतवाली पुलिस के दो जाबांज जवानों कों अपने रुआब से नतमस्तक करने की कोशिश की लेकिन खाकी का मनोबल बेहद बुलंद था जिससे उनकी घिग्घी बंध गईं और वे दौड़ पड़े पीछे सर्विलांस टीम के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर बृजेश यादव, शुएब आलम जिनका नाम ही बदमाशों के लिए काफी है। कुलभूषण सिंह, गौरव बाजपेयी ने उन्हें खदेड़ा। पूरा रास्ता जंग का मैदान नजर आ रहा था। वे लोग दौड़कर आर्यकन्या इंटर काॅलेज के पास पनाह लेने की सोच ही रहे थे कि तब तक उनका पीछा कर रही सर्विलांस टीम और कोतवाली पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। कल की पत्रकारवार्ता में इसका प्रस्तुतिकरण कैसा भी हो और इस गुडवर्क का क्रेडिट किसी भी खाते में जाये लेकिन सर्विलांस की टीम की जो छाप प्रत्यक्षदर्शी जनमानस में बनी है उसमें सबसे बड़े हीरो एसपी के नुमांइदें सर्विलांस टीम के लोग हैं।






Leave a comment