उरई। स्वाॅट टीम ने बुधवार को देर शाम तीन दुर्दांत लुटेरों को जेल के पास वारदात करते समय खबर मिल जाने से मौके पर दबोच लिया। हालांकि उनका एक और साथी था जो पिस्टल लहराता हुआ भाग निकला। तीनों युवक स्वाॅट टीम की हिरासत में हैं। जहां से उनकों गहन पूंछतांछ के लिए अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है। सूत्रों ने बताया है कि ये युवक कई संगीन वारदातों में लिप्त थे। पुलिस इनसे सभी वारदातें कबुलवाने का प्रयास कर रही है। औपचारिक खुलासा कल किये जाने की संभावना है।

Leave a comment

Recent posts