उरई। नवोदय स्कूल के हाॅस्टल में बुधवार को रात बाहरी लड़कों ने घुसकर एक छात्र के साथ मारपीट करते हुए उसे लहूलुहान कर डाला। जब उसके साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया तो वे लोग उन्हें भी पीटने से नही चूंके। हंगामा होने पर हाॅस्टल का स्टाॅफ आ गया जिसे देखकर बाहरी लड़के भाग खड़े हुए। घायल छात्र के पिता ने आज इस मामले में नवोदय के ही एक छात्र को आरोपित करते हुए मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोतवाली में तहरीर दी है।
मोहल्ला इंदिरा नगर निवासी सत्येंद्र गुप्ता का पुत्र प्रभात(16वर्ष) नवोदय स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र है। उसका स्कूल के ही एक अन्य छात्र हरीसिंह से विवाद चल रहा था। इसे लेकर हरीसिंह ने बीती रात लगभग आधा दर्जन बाहरी लड़कों को बुला लिया। जिन्होंने हाॅस्टल में घुसते ही प्रभात के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसमें प्रभात बुरी तरह घायल हो गया। उसके साथियों ने जब हमलावरों को रोकने की कोशिश की तो वे उन पर भी टूट पड़े। इस बीच हंगामा सुनकर नवोदय के स्टाॅफ के आ जाने पर बाहरी लड़के भाग खड़े हुए।
उधर प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता ने बताया है कि नवोदय में झगड़े के पीछे किसी लड़की से प्रेम प्रसंग को कारण बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है इसके बाद कार्रवाई की जायेगी।

Leave a comment

Recent posts