उरई। कालपी तहसील क्षेत्र में भी चुनावी आचार संहिता के प्रति लोगों को जागरूक करने और उनसे मत प्रयोग अनिवार्य रूप से करने की अपील के लिए प्रशासन ने ग्राम दमरास में लोगों के साथ चैपाल की।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव में धनबल और बाहुबल का उपयोग नही होने दिया जायेगा। इसीलिए चुनाव के दौरान कई प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये गये हैं। इनका पालन किया जाना चाहिए। सीओ सुबोध गौतम ने कहा कि चुनाव में गड़बड़ी की मंशा रखने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। उन्होंने लोगों से इस मामले में जानकारी उपलब्ध कराकर सहयोग देने की अपील की। प्रभारी निरीक्षक सिरसाकलार, ग्राम प्रधान परशुराम, रामप्रकाश और अरविंद भदौरिया सहित कई लोग उपस्थित थे।






Leave a comment