0 प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा
उरई। विभिन्न मांगों को लेकर स्कीम वर्कर्स ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में हंगामी प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। कलेक्ट्रेट परिसर में हंगामी प्रदर्शन करते हुए स्कीम वर्कर्स ने कहा कि आशा, आंगनबाडी, मिडडे मील रसोइया, शिक्षा प्रेरक का न्यूनतम वेतन 18000 रुपए लागू किया जाए। आंगनबाड़ी आशा मिड डे मील रसोइयों समेत स्कीम वर्कर को राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए। ऐसा न होने तक न्यूनतम मजदूरी दी जाए। 45वें श्रम सम्मेलन की सिफारिशों को लागू किया जाए। आंगनबाड़ी आशा समेत स्कीम वर्कर को कुशल मजदूर का दर्जज्ञ देते हुए कुशल मजदूर घोषित किया जाए। इस मौके पर कमलेश यादव, संगीता कटियार, मंजू वर्मा, अंजना सविता, मीना वर्मा, हेमलता पटेल, रीता देवी, रागिनी वर्मा, सीमा देवी, अंजना सविता आदि मौजूद रहे।






Leave a comment