कोंच-उरई। आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रक्रिया को और भी पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग ने वेव कास्टिंग की व्यवस्था की है। कोंच तहसील में ऐसे तीस बूथ चिन्हित किये गये हैं जहां से वेव कास्टिंग की जायेगी और आयोग के अधिकारी तथा जिला निर्वाचन अधिकारी बूथ पर होने बाली गतिविधियां सीधे देख सकेंगे।
एसडीएम मोईन उल इस्लाम व तहसीलदार भूपाल सिंह ने बताया है कि पच्चीस बूथ माधौगढ आंशिक विधानसभा तथा पांच बूथ उरई आंशिक विधानसभा क्षेत्र में होंगे जिनसे सीधे वेव कास्टिंग हो सकेगी। माधौगढ क्षेत्र में बूथ संख्या 329, 330 जिला परिषद् इंटर कॉलेज नदीगांव, 351, 352 अभिमन्यु इंटर कॉलेज क्योलारी, 364, 365 जनता इंटर कॉलेज अकनीबा, 357, 358, 359 जूनियर हाईस्कूल तीतरा खलीलपुर, 396, 397, 398 जूनियर हाईस्कूल भेंड़, 446, 447, 448, 449, 450, 451 कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज कोंच, 500, 501 महंत कृष्णदास जूनियर हाईस्कूल अंडा, 512, 513, 514, 515 जूनियर हाईस्कूल कैलिया ऐसे बूथ बनाये गये हैं, जबकि उरई विधानसभा क्षेत्र में 453, 454 श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज पिरौना, 444, 445, 446 प्राथमिक पाठशाला पिंडारी बूथों से वेव कास्टिंग की व्यवस्था की गई है।






Leave a comment