कोंच-उरई। मथुराप्रसाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंच राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविरार्थियों ने आज शिविर के दूसरे दिन ग्राम अंडा के कन्या प्राथमिक स्कूल में बच्चियों को पढाया, इसके अलावा उनसे घरेलू कार्यों के बारे में पूछा और उनकी मेधा को सराहा।
शनिवार को ग्राम अंडा में शिविर के दूसरे दिन तीसरी टोली ने दिनचर्या की शुरुआत शिविर स्थल की साफ सफाई से की। इसके बाद टोली नायक आमिरखान की अगुवाई में दीप्ति पटेल, आकांक्षा यादव, दीक्षा पटेल, निशा, मेघा, राजू यादव आदि ने कन्या प्राथमिक स्कूल में जाकर बच्चियों को पढाया और उनसे घरेलू कामकाज के बारे में जब पूछा तो बच्चियों में अच्छी जानकारी देख उनकी प्रशंसा की। वहां पहुंचे अतिथियों डॉ. दिनेश उदैनिया, प्रोफेसर वीरेन्द्रसिंह, वीरेन्द्र तिवारी, शिवराम तिवारी आदि ने शिविरार्थियों को तमाम अच्छी बातें बताते हुये उनको कठोर परिश्रम करने का संदेश दिया। इस दौरान नरेश द्विवेदी, संदीप शुक्ला, अजित रिछारिया आदि ने एनएसएस के लाभ बताये। श्वेता तिवारी ने भजन गाया, टिंकल राठौर ने गीत प्रस्तुत किया। संचालन शबनम ने किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज तिवारी ने आभार जताया।






Leave a comment