उरई ।करीब 25 साल पहले महिला की हत्या करने की घटना में लिप्त आरोपी व्यक्ति को कालपी पुलिस ने घेराबंदी करके गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जमानत निरस्त होने के बाद के बाद भी आरोपी लंबे समय से फरार था।

polis-murder

वर्ष 1992 में नगर के मुहल्ला रामचबूतरा में महिला की रात में चाकुओं से गोदकर हत्या की गयी थी। हत्या की घटना में मुहल्ले के ही सुनील कुमार तथा जयपाल उर्फ लाला को आरोपी बनाकर जेल भेज दिया गया था । हत्या के दोनों आरोपियों को उच्च न्यायालय से जमानत मिली भी थी। परंतु छह साल पहले हाईकोर्ट ने आरोपियों की जमानत निरस्त करके वारंट जारी कर दिए थे। परंतु छह साल से दोनों अभियुक्त फरार चल रहे थे। जिसके चलते हाईकोर्ट ने पुलिस अधीक्षक से जवाब तलब किया। इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने 23 नवम्बर को सुनील कुमार को पकड़ कर जेल भेज दिया था। परंतु दूसरा आरोपी जयपाल पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था, उसके मुंबई में होने की जानकारी मिल रही थी। रविवार को आरोपी के ठिकाने के बारे में पुलिस को सटीक सूचना मिल गई। कोतवाल ईश्वर ¨सह व एसएसआई रामराज शुक्ला ने फोर्स के साथ आरोपी के ठिकाने की घेराबंदी कर ली जिसके बाद जयपाल को दबोच लिया गया।

 

Leave a comment

Recent posts